|रातानाडा इलाके में विनायकिया रोड पर पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ कार्रवाई कर एक शातिर बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। इस बदमाश से पूछताछ में हथियार तस्करों के नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। डीसीपी (ईस्ट) धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को एक बदमाश के पास अवैध रूप से हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर रातानाडा थानाधिकारी जुल्फिकार अली की अगुवाई में एसआई बुधाराम, एसआई हिंगलाजदान, जिला पूर्व की स्पेशल टीम के कांस्टेबल केसरसिंह, अकरम और चालक माधुदान की टीम सूचना के आधार पर विनायकिया रोड पहुंची। वहां पाबूपुरा मोड़ पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक युवक दिखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास बिना मार्का की एक पिस्टल बरामद हुई, लेकिन उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। इस पर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी मूलतया बिलाड़ा के रावर हाल पावटा सी रोड राजीव नगर-ए निवासी अनिल विश्नोई (25) पुत्र हनुमानराम को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा उन बदमाशों की तलाश में जुटी है।
अवैध पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
• Rajaram Choudhary